होली पर्व : सिरसा में श्री तारा बाबा कुटिया में होली पर विशाल भंडारे का आयोजन

 
Holi Festival: Huge feast organized on Holi at Shri Tara Baba Kutia in Sirsa
mahendra india news, new delhi

हरियाणा में सिरसा के रानियां रोड स्थित श्री तारा बाबा कुटिया में होली पर्व के शुभ अवसर पर हर वर्ष की तरह इस बार भी विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। यह भंडारा 14 मार्च को प्रभु इच्छा तक चलेगा, जिसमें श्रद्धालु बड़ी सख्या में भाग ले रहे हैं।

श्री बाबा तारा जी कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा ने श्रद्धालुओं को होली की शुभकामनाएं दीं और फूलों की होली खेलकर भक्तों के साथ इस पावन पर्व का आनंद लिया। भंडारे में श्रद्धालु श्रद्धा और भक्ति भाव से शामिल हुए और प्रसाद ग्रहण किया।

इसके साथ ही गोबिंद कांडा एवं नवनिर्वाचित चैयरमैन वीर शांति स्वरूप भट्टी ने नगर परिषद के हुए चुनावों को लेकर शहरवासियों का आभार जताया ।

श्री बाबा तारा जी कुटिया में हर वर्ष आयोजित होने वाला यह भंडारा धार्मिक और आध्यात्मिक आस्था का केंद्र बन चुका है, जहां श्रद्धालु एकत्र होकर भक्ति रस में डूबते हैं और लंगर प्रसाद का आनंद लेते हैं।