राजस्थान में खाटू श्याम धाम जा रहे हैं, आप जरूर साथ लेकर लक्खी मेला से यह सामान, ऐसी बरसेगी कृपा, होगा धन ही धन 

 
mahendra india news, new delhi

राजस्थान के सीकर जिले में खाटू श्याम बाबा धाम है। हारे का सहारा बाबा श्याम खाटू श्याम में भक्तों की भीड़ लगी रहती है। अगर आप भी खाटू श्याम जा रहे हैं, जरूर साथ लाएं लक्खी मेला से ये सामान, ऐसी बरसेगी कृपा..
खाटू श्याम बाबा के लक्खी मेला से लाएं ये सामान।  खाटू श्यामजी को कलियुग में भगवान श्रीकृष्ण का अवतार माना जाता है। खाटू श्यामजी का असल नाम बर्बरीक है, जो भीमपुत्र घटोत्कच के पुत्र थे. इस वर्ष यानी 2025 में खाटू नगरी में बाबा श्याम का प्रसिद्ध 12 दिवसीय लक्खी मेला 28 फरवरी से हुआ, जो कल मंगलवार यानि 11 मार्च, 2025 तक चलेगा। 

आपको बता दें कि खाटू बाबा श्याम का लक्खी मेला परवान पर चढ़ने लगा है, मेले में अभी तक लाखों श्याम भक्तों ने बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई है। रींगस से खाटू श्याम धाम जी तक का सड़क मार्ग श्याम भक्तों से पूरा भरा हुआ नजर आ रहा है। 


जरूर लाए यह चीज 
आप भी मेले में बाबा खाटू श्याम धाम जा रहे हैं, तो बाबा खाटू श्यामजी के दर्शन के बाद वहां से प्रसाद के अंतरिक्त 5 चीजें अपने साथ जरूर लाएं. मान्यता है कि इन चीजों अपने घर में रखने से व्यक्ति और परिवार की बरकत डबल हो जाती है। वहां से चादर, आसन और रुमाल जरूर लेकर आएं. खाटू श्यामजी की यहां से लाई चादर या आसन को घर में रखकर उसका पूजा में उपयोग करने से भगवान की कृपा बनी रहती है. मान्यता है कि इससे परिवार में सुख-शांति और आर्थिक तरक्की होती है, ऐसे में आप लोग आसन जरूर लाएं और उसका इस्तेमाल भगवान की पूजा करने में करना। 

लक्ष्मी जी का होगा वास
बाबा श्याम धाम के मंदिर से लोग इत्र यानी परफ्यूम भी लेकर आते हैं, इसे अपने घर के पूजा स्थल पर रखकर उपयोग करें, यह बहुत ही शुभ माना जाता है. इस इत्र को लगाने या घर में इसके सुगंधित वातावरण से सकारात्मकता और शांति बनी रहती है। मान्यता है कि इस इत्र की सुगंध से घर में लक्ष्मी जी का वास होता है और बरकत बनी रहती है। इसके लिए अगर कोई परफ्यूम इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसे हटाकर खाटू श्याम बाबा का आशीर्वाद ले आइए.

लेकर आए पवित्र जल साथ लाएं
इसी के साथ ही खाटू श्याम धाम जाने वाले वापसी में वहां से जल लेकर आते हैं. कहते हैं कि यहां से लेकर आया हुआ जल पवित्र होता है और इसे अपने घर में छिड़कना शुभ माना जाता है। मान्यता है कि खाटू श्याम जी का जल घर में बरकत और उन्नति लेकर आता है। 

ये भी है शुभ
मंदिर से मोर पंख घर लाना शुभ और सौभाग्यवर्धक माना जाता है। खाटू श्यामजी के धाम से लाया गया मोर पंख घर में रखने से परिवार में सुख-समृद्धि और धन-धान्य की वृद्धि होती है। 

जीवन में कामयाबी के लिए आजमाएं ये
 मंदिर से मिट्टी लेकर उसे घर में लगे तुलसी के पौधे में डालना बहुत ही शुभ माना जाता है, इससे घर में बरकत, सुख-शांति और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। इससे परिवार के सदस्यों का सौभाग्य बढ़ता है और जीवन में कामयाबी मिलती है।