अगर आप नाश्ते में इन 5 फाइबर रिच फूड्स को कभी न करें मिस, हमेशा अच्छी रहेगी आपकी सेहत 

जानिए क्या लें नाश्ते में 
 

mahendra india news, new delhi

आज के समय अपनी सेहत का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी हो गया है। इसके लिए खानपान का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी हो गया है। आज आपकी सेहत से जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं। डाइटरी फाइबर खासतौर से प्लांट बेस्ड फूड्स में पाया जाता है, महिलाओं को इस न्यूट्रिएंट की प्रतिदिन 21 से 25 ग्राम और पुरुषों को 30 से 38 ग्राम जरूरत पड़ती है।

आपको बता दें कि यह पोषक तत्व डाइजेस्टिव सिस्टम के लिए बेहद जरूरी माना जाता है, इससे पेट काफी देर तक भरा हुआ महसूस होता है। इससे वजन कंट्रोल करने में मदद मिलती है। फाइबर का रेग्युलर इनटेक लॉन्ग टर्म में दिल की स्वस्थ को बेहतर बनाना है। 


हमें नाश्ते में कौन-कौन से फाइबर रिच फूड्स खाने चाहिए, ये हमेशा से अपने बड़े बुजुर्गों से ये सुनते आए हैं कि जो लोग रोजाना एक सेब खाते हैं उनको चिकित्सक के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ती। एक मीडियम साइज एप्पल खाने से आपको करीबन 4.4 ग्राम फाइबर मिलेगा जो शरीर के ओवरऑल हेल्थ के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। 

आपको बता दें कि एवोकाडो एक महंगा फल जरूर है, लेकिन इसे फाइबर का बेहतरीन सोर्स माना जाता है, साथ ही इसे खाने से कई अन्य जरूरी पोषक तत्व भी मिलते हैं। आप इस फ्रूट को डायरेक्ट खा सकते हैं. अगर टेस्टी ब्रेकफास्ट की ख्वाहिश है तो एवोकाडो सैंडविच बना लें।

ब्लैक बींस एक सेहतमंद फूड्स है इसमें फाइबर ही नहीं, यह कई दूसरे जरूरी पोषक तत्व भी पाए जाते हैं जो पेट के लिए फायदेमंद होते हैं। अगर आप सुबह एक कप के बराबर ब्लैक बींस खाएंगे तो शरीर को 15 ग्राम फाइबर हासिल होगा।


ओट्स को हेल्दी ब्रेकफास्ट में शुमार किया जाता है, अगर आप इसे एक कप जितनी मात्रा में खाएंगे तो शरीर को करीब 8 ग्राम डाइटरी फाइबर मिलेगा। इससे न सिर्फ डाइजेशन दुरुस्त रहेगा बल्कि ब्लड शुगर लेवल भी मेंटेन हो जाएगा।क्विनोआ एक हेल्दी अनाज है जिसे आप नियमित तौर से नाश्ते में खा सकते हैं, इससे शरीर को न सिर्फ फाइबर मिलेगा बल्कि भरपूर मात्रा में प्रोटीन भई हासिल होगा। एक कप क्विनोआ पर शरीर को 5.2 ग्राम फाइबर मिलेगा।