हरियाणा में डीसी ने इस गांव की सरपंच को किया निलंबित, डीसी ने जारी किए आदेश

 
mahendra india news, new delhi

हरियाणा की बड़ी खबरों में झज्जर जिले से हैं। जिले के गांव छारा में महिला सरपंच को जिला उपायुक्त ने निलंबित कर दिया है। जानकारी के अनुसार उपायुक्तने  निलंबित सरपंच को निर्देश दिया गया है कि वे ग्राम पंचायत की चल/अचल संपत्ति बहुमत रखने वाले पंच को सौंप दें।


आपको बता दें कि झज्जर उपायुक्त द्वारा जारी आदेशों के तहत ग्राम पंचायत छारा की सरपंच जया को निलंबित कर दिया गया है। डीसी द्वारा जारी किए गये निर्देश में कहा गया है कि सरपंच पर गंभीर आरोप हैं, इसके चलते जनहित में उनका पद पर बने रहना उचित नहीं है। 


जानकारी के अनुसार झज्जर के उपायुक्त ने मामले की नियमित जांच के लिए एडीसी (अतिरिक्त उपायुक्त) झज्जर को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। सरपंच के खिलाफ यह कार्रवाई पंचायत से जुड़े नियमों और प्रावधानों के तहत की गई है। प्रशासन का कहना है कि निष्पक्ष जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी।