आईपीएल में जयपुर की पिच पर बल्लेबाज या गेंदबाजों का होगा राज, जानिए पिच का मिजाज, इस खिलाड़ी पर सबकी नजर 

 
In IPL, will the Jaipur pitch be ruled by batsmen or bowlers? Know the nature of the pitch, everyone's eyes are on this player
 
 In IPL, will the Jaipur pitch be ruled by batsmen or bowlers? Know the nature of the pitch, everyone's eyes are on this player
mahendra india news, new delhi

आईपीएल में एक सेबढ़कर एक मुकाबले हो रहे हैं।  50वें मुकाबले में आज वीरवार को राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगा। यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम के मैदान पर होगा। मुंबई की टीम 10 में से 6 मुकाबले जीतकर प्‍वाइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर मौजूद है। वहीं राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम 10 में से 3 मुकाबले ही जीत पाई है। हालांकि आखिरी मुकाबले में गुजरात को राजस्थान ने 8 विकेट से हराया था। अब राजस्थान की कोशिश रहेगी की वह जीत की लय को बरकरार रख सकें। 


ऐसी है पिच 
सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर के मैदान की पिच पर बल्लेबाजों को खूब रन बनाते हुए देखा गया है। यहां हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं। इस ग्राउंड पर स्पिनर्स की भूमिका अहम रोल निभाते है। इस ग्राउंड पर खेल जाने वाले मुकाबले की शुरुआत में गेंदबाजों को सहातया मिलती है, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है तो बल्लेबाज भी रन बनाने में कामयाब होते है।

इस मैदान पर कुल 60 मुकाबले खेले गए, जिसमें पहल बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 21 बार मैच में जीत हासिल की है, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 39 मुकाबले जीते है। 


वैभव सूर्यवंशी पर नजर
आपको बता दें कि राजस्थान ने पिछले मैच में जीत हासिल की। इसमें 14 साल के वैभव सूर्यवंशी की धमाकेदार पारी से जीत दर्ज करने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम नये जोश में है। राजस्थान कीकठिन डगर पर प्लेऑफ में जगह बनाने की धुंधली उम्मीद है। उसे सूर्यवंशी के रूप में आशा की किरण मिल गई है। कप्तान संजू सैमसन के साइड स्ट्रेन के कारण बाहर हो जाने से सूर्यवंशी को पदार्पण का मौका मिला और उन्हें क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बनने में उन्हें केवल तीन पारियां लगीं।