सिरसा में शैड्यूल के मुताबिक नहरी पानी की मांग को लेकर सिंचाई विभाग में किसानों ने डाला पड़ाव, ये दी किसानों ने चेतावनी 

 
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में किसानों के लिए नहरी पानी की सप्लाई सुचारू करवाने को लेकर प्रयासरत हरियाणा किसान मंच की टीम ने किसानों के साथ बुधवार को सिंचाई विभाग कार्यालय में धरना देकर नारेबाजी की। इस प्रदर्शन की अध्यक्षता हरियाणा किसान मंच के प्रदेशाध्यक्ष बाबा गुरदीप सिंह झिड़ी ने की। इस मौके पर गुरदीप सिंह झिड़ी ने कहा कि हरियाणा किसान मंच की ओर से लंबे वक्त से किसानों के लिए नहरी पानी की सप्लाई सरकार के शैड्यूल मुताबिक देने को लेकर प्रयास किए जा रहे हंै। कुछ समय से विभाग की ओर से नहरी पानी की सप्लाई में कटौति की गई है, जिससे किसानों की फसलें प्रभावित हो रही है। 


किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा, जिसके कारण उन्हें आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी वे दो बार विभाग के कार्यालय में पड़ाव डालकर समस्या से अवगत करवा चुके हंै, लेकिन अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। इस मौके पर सुरजीत सिंह बेगू ने कहा कि सरकार किसानों के साथ वायदाखिलाफी कर रही है। सरकार नहीं चाहती कि किसानों को उनकी फसलों के उचित भाव मिले, नहरी पानी मिले। सरकार किसान व किसानी को खत्म करना चाहती है, लेकिन देश का किसान इतना कमजोर नहीं है। दोपहर बाद विभाग के एसई से किसानों का शिष्टमंडल बातचीत के लिए मिला। एसई ने आश्वासन दिया कि 20 अप्रैल को नहरों में पानी आएगा और 16 दिन पानी दिया जाएगा। वहीं किसानों ने कहा कि शैड्यूल के मुताबिक सप्लाई नहीं दी गई तो 28 अपै्रल से सिंचाई विभाग कार्यालय में पक्का धरना लगाया जाएगा। 

इस अवसर  पर नैब सिंह मलड़ी, सुरजीत सिंह बेगू, सिकंदर सिंह भीवां, गुरभेज सिंह भीवां, हनी सिंह, सुखदीप सिंह, निर्मल भीवां, मग्घर सिंह कुरंगावाली, जतिंद्र सिंह कुरंगावाली, बिंद्र सिंह कुरंगावाली, जसपाल बप्पां, जगदीप सिंह लकड़ांवाली, कुलदीप सिंह सुखचैन, जीवन सिंह मांगट, दीवान सहारण शक्करमंदोरी, रूप सिंह नागोकी, त्रिलोचन सिंह, मलकीत सिंह सुबाखेड़ा, गगनदीप सिंह सुबाखेड़ा, राजपाल सुबाखेड़ा, निर्मल सिंह थिराज, जगतार सिंह थिराज, वीरा सिंह थिराज सहित अन्य उपस्थित थे।