SIRSA के द आर्यन स्कूल में रही स्वतंत्रता दिवस व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम

 

सिरसा। द आर्यन स्कूल में 79वां स्वतंत्रता दिवस व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल प्रिंसीपल श्वेता माहेश्वरी ने बताया कि सर्वप्रथम स्कूल डायरेक्टर अनिल गोयल, राकेश गोयल, चारू गोयल ने संयुक्त रूप से तिरंगा झंडा फहराया।

प्रिंसीपल श्वेता माहेश्वरी ने विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे न केवल शिक्षा में उत्कृष्टता प्राप्त करें, बल्कि समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण में भी सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने विद्यार्थियों को राष्ट्र हित में योगदान देने के लिए सदैव तत्पर रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि आज के युवा तकनीक और ज्ञान का उपयोग कर भारत को अवश्य ही विश्व पटल पर अग्रणी राष्ट्र बनाने में योगदान दे सकते हैं। इस मौके पर विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत अनेक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर स्कूल डायरेक्टर अनिल गोयल, राकेश गोयल व चारू गोयल ने सभी विद्यार्थियों व स्टाफ को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व की शुभकामनाएं दी।

उन्होंने कहा कि जन्माष्टमी कर्म-कर्तव्य, भक्ति-प्रेम और धर्म की विजय का प्रतीक है। इस दिन भगवान कृष्ण के बाल रूप लड्डू गोपाल की पूजा करना अत्यंत ही शुभ होता है। इसके प्रभाव से व्यक्ति के दुखों का अंत और जीवन को नई दिशा प्राप्त होती हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे भगवान श्रीकृष्ण के दिए गए उपदेश को अपने जीवन में आत्मसात करें। इस मौके पर विद्यार्थियों ने अनेक मनभावन भजनों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, जिसकी उपस्थिति ने तालियों की गडग़ड़ाहट से सराहना की। विद्यार्थियों ने मटकी भी तोड़ी। कार्यक्रम के समापन पर सभी को प्रसाद वितरित किया गया।