JRF शोधार्थियों की मांगों को लेकर इनसो ने उठाई आवाज, वीसी को सौंपा ज्ञापन

एचआरए की बढ़ी हुई दर लागू करने की मांग रखी
 

mahendra india news, new delhi
विद्यार्थियों के हितों में तत्पर छात्र संगठन इनसो ने हरियाणा के चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा में जेआरएफ शोधार्थियों के हक में आवाज उठाते हुए कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक को ज्ञापन सौंपा। विश्वविद्यालय के JRF शोधार्थियों को मिलने वाले HRA को लागू करने की मांग को लेकर इनसो चेयरमैन हरिंद्र बैनीवाल के नेतृत्व में मांगों को कुलपति के समक्ष रखा। 


इस दौरान शोधार्थियों ने कहा कि जेआरएफ शोधार्थियों को प्रति माह भारत सरकार के नियमानुसार HRA प्राप्त होता है। बीते वर्ष भारत सरकार ने एचआरए की दर में 8 प्रतिशत से 9 प्रतिशत कर दी है। हरिंद्र बेनीवाल ने कुलपति के समक्ष मांग रखते हुए कहा कि वृद्धि लागू ना होने से शोधार्थियों को प्रति माह आर्थिक नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि कुलपति हमेशा ही छात्रों की समस्या को प्राथमिकता से लेते हुए तुरंत हल करते हैं व इस प्रकार की सकारात्मक सोच वाले कुलपति हरियाणा के विश्वविद्यालयों के विकास के लिए जरूरी हैं जो हमेशा छात्रों की समस्याओं व संस्थान के विकास को लेकर तत्पर रहते हैं।

उन्होंने बताया कि कुलपति ने आश्वासन दिया है कि उन्होंने संबंधित ब्रांच को दिशानिर्देश कर दिये हैं। कुलपति ने मिलने पहुंचे शोधार्थी मनप्रीत सिंह और चिराग ने कहा कि JRF शोधार्थी विश्वविद्यालय में शोध के साथ अन्य शैक्षणिक गतिविधियों में भी अपना योगदान देते हैं और उनकी मांग को लेकर कुलपति ने बड़ा सकारात्मक रवैया रहा और उन्हें भरोसा है कि विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द से जल्द एचआरए की नई दरों को लागू करने का कार्य करेगा। इस दौरान इनसो चेयरमैन के अलावा शोधार्थी मनप्रीत सिंह, चिराग छिल्लर, डिंपल सैनी, सोनिका बेनीवाल व दीपक अरोड़ा सहित सहित अन्य शोधार्थी भी मौजूद थे।