पढ़ाई के साथ खेलना भी बहुत जरूरी, खेलने से हमारी सेहत अच्छी बनी रहती है संदीप बैनीवाल 

गांव कागदाना स्थित श्री बाला जी स्कूल में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता दूसरे दिन रोचक मुकाबले हुए
 

mahendra india news, new delhi

सिरसा जिले के गांव कागदाना स्थित श्री बाला जी स्कूल में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता दूसरे दिन रोचक मुकाबले हुए। उत्साह के साथ पूरे दिन बच्चों की तालियों से श्री बाला जी स्कूल का प्रांगण गूंजता रहा। प्रथम दिन का पहला मैच भगत हाऊस व लक्ष्मी हाऊस के बीच हुआ। जिसमें अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए भगत हाउस ने 15-12 से जीत हासिल की। दूसरा मैच आजाद व लक्ष्मी हाऊस के सीनियर बॉयज के बीच रहा। दोनों ही टीमों में कांटे की टक्कर हुई। जिसमें लक्ष्मी हाऊस ने  आजाद हाऊस को 11-10 से  मात दी। इसके बाद कब्बड़ी के फाइनल मुकाबले शुरू हुए। इस दौरान स्कूल प्रबंधक संदीप बैनीवाल ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेलना भी बहुत जरूरी है। खेलने से हमारी सेहत अच्छी बनी रहती है। 

कबड्डी का पहला फाइनल मुकाबला आजाद हाऊस व भगत हाऊस के नन्हे- 2 खिलाड़ियों के बीच रहा, जिसमें आजाद हाऊस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच अपनी झोली में डाला।आज के दिन का दूसरा फाइनल मुकाबला बॉस हाऊस व भगत हाऊस के जूनियर बॉयज के बीच रहा । जिसमें बॉस हाऊस ने अपना दमखम दिखाते हुए मैच को 10-9 से अपने हिस्से में किया। 

कागदाना गांव के श्री बाला जी सीनियर सैकण्डरी स्कूल में खेल प्रतियोगिता का आगाज


तीसरा फाइनल मुकाबला बॉस व लक्ष्मी हाऊस की जूनियर गर्ल्स के बीच रहा, एक बार फिर लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए बॉस हाऊस ने  18-12 से मैच जीत लिया। दूसरे दिन दस मैच करवाए गए जिसमें से लक्ष्मी हाऊस ने तीन मैच जीते। भगत हाऊस ने दो मैच में जीत हासिल की। आजाद हाऊस ने भी दो मैच जीते। वहीं तीन मैच बॉस हाउस ने अपने नाम किए। 


तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का दूसरा दिन उत्साह भरा रहा। बच्चों का हौसला देखने लायक था। पूरे दिन बच्चों ने अपनी तालियों से खिलाडय़िों का हौसला बढ़ाया। श्री बाला जी परिवार के सभी अध्यापकों ने भी बच्चों का हौंसला बढ़ाया। इस अवसर पर सन्दीप बैनीवाल, सरोज भांभू, रवि कुमार, निशा शर्मा,रमनप्रीत कौर, प्रियंका शर्मा, कान्ता रानी, कविता निरानिया, किरण बाला, बिन्दू सोनी, कमलेश टांडी, स्नेहा रोहिला ,सोनू वर्मा, नीतू राजपूत आदि शिक्षकवृन्द मौजूद रहे।