जयपुर: Jaipur एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 4 करोड़ 20 लाख रुपये का सोना, दुबई से लेकर पहुंचे
mahendra india news, new delhi
जयपुर एयरपोर्ट पर वीरवार को करीब 4 करोड़ 20 लाख रुपये की सोना की पेस्ट पकड़ी गई है। यह करीब 7 किलो गोल्ड है। बता दें कि कस्टम अधिकारियों ने गुरुवार दुबई से लाया गया सोना के पेस्ट को पकड़ा है। इसी के साथ कस्टम अधिकारियों ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है।
हरियाणा में सिरसा जिला की सीआईए पुलिस ने अंतर जिला बाइक चोर गिरोह का किया पर्दाफाश
गुप्त तौर पर सूचना मिली
बता दें कि दुबई से सोना की पेस्ट लेकर आने की कस्टम अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली। इसी के अधार पर ही दुबई से आने वाली स्पाइस जेट की फ्लाइट से दो लोगों को पकड़ा। इस पर टीम ने एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैंड करने के साथ ही अपनी टीम को सक्रिय किया। इसके बाद दोनों यात्रियों से पूछताछ की गई। इस पर दोनों यात्रियों ने सोना नहीं होने की बात कही।
जब ट्रॉली बैग की तलाशी ली गई। इसी दौरान बैग में ही सोने का पेस्ट बनाकर उसे छिपा हुआ मिलाा। दोनों यात्रियों के पास मिले गोल्ड पेस्ट का वजन किया गया। यह करीब 7 किलो वजन मिला। इसके बाद दोनों यात्रियों को डिटेन कर पूछताछ की गई।
प्रारंभिक पूछताछ में दोनों यात्रियों ने सीकर जिले का निवासी होना बताया गया। इसके बाद दोनों ने बताया कि वह कई बार जयपुर दुबई की फ्लाइट ले चुके हैं। बदमाशों ने गोल्ड पेस्ट देने वालों के बारे में भी कस्टम अधिकारियों को जानकारी दी है। यही नहीं जो लोग इस गोल्ड पेस्ट को एयरपोर्ट के बाहर लेने आए थे, उनकी भी जानकारी कस्टम को दी गई। इसके बाद कस्टम अफसर के कोई एक्शन लेने के पहले ही बदमाश मौके से भाग गये।