पर्व सीजन को देखते हुए जयपुर भिवानी-जयपुर स्पेशल टे्रन शुरू, देखे लिस्ट
Oct 29, 2024, 16:04 IST

mahendra india news, new delhi
रेलवे विभाग द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए समय समय पर कदम उठाए जा रहे हैं। रेलवे द्वारा त्यौहार को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु जयपुर-भिवानी-जयपुर स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:-
1. 09733/09734, जयपुर-भिवानी-जयपुर स्पेशल रेलसेवा का संचालन
गाडी संख्या 09733, जयपुर-भिवानी स्पेशल रेलसेवा दिनांक 01.11.24 से 30.11.24 तक
(30 ट्रिप) जयपुर से 07.00 बजे रवाना होकर 14.20 बजे भिवानी पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09734, भिवानी-जयपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 01.11.24 से 30.11.24 तक (30 ट्रिप) भिवानी से 16.05 बजे रवाना होकर 23.15 बजे जयपुर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में ढेहर का बालाजी, नींदर बैनाड, चौमू सामोद, गोविन्दगढ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीम का थाना, मांवडा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुंड, रेवाड़ी, कोसली, झाडली व चरखी दादरी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस रेलसेवा में 09 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 11 डिब्बे होगे।