Janmashtami 2024 : कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व इस महीने 26 अगस्त को, जानिए जन्माष्टमी पर शुभ मुहूर्त
Krishna Janmashtami : हर वर्ष कृष्ण जन्माष्टमी का इंतजार रहता है। इस महीने में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा। जिसको लेकर मंदिरों व घरों में तैयारियां शुरू कर दी है। मान्यता के अनुसार कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व भाद्रपद महीने की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। हिंदू धर्म में कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व का विशेष महत्व है।
हरियाणा में सिरसा के ज्योतिषचार्य पंडित नीरज शर्मा ने बताया कि श्रीमद्भागवत पुराण के मुताबिक भगवान श्रीकृष्ण का जन्म अष्टमी तिथि, रोहिणी नक्षत्र, लग्न वृषभ राशि और बुधवार की मध्य रात्रि को मथुरा की जेल में हुआ था। इस दिन लोग उपवास करते हैं और रात्रि के वक्त बाल गोपाल का जन्म होने के बाद विधिवत रूप से भजनों के साथ पूजा अर्चना करते हैं।
कृष्ण जन्माष्टमी पर विशेष महत्व
इस वर्ष 2024 में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व 26 अगस्त को मनाया जाएगा। इस दिन सोमवार को जयंती योग में मनाया जाएगा। जयंती योग में जन्माष्टमी का उपवास करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है और भगवान कृष्ण के आशीर्वाद से सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है। ज्योतिषचार्य ने बताया कि जो व्यक्ति इस योग में जन्माष्टमी का व्रत रखते हैं, उनको बैकुंठ धाम में निवास मिलता है। गृहस्थ जीवन और वैष्णव संप्रदाय वाले इस बार एक ही दिन कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाएंगे।
कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व - 26 अगस्त दिन सोमवार को मनाया जाएगा।
अष्टमी तिथि का प्रारंभ - 26 अगस्त, 3.40 एएम से
अष्टमी तिथि का समापन - 27 अगस्त, 2.20 एएम तक
दही हांडी - 27 अगस्त दिन मंगलवार
जन्माष्टमी पर रोहिणी नक्षत्र
रोहिणी नक्षत्र का प्रारंभ - 26 अगस्त, शाम 3. 55 पीएम से
रोहिणी नक्षत्र का समापन - 27 अगस्त, शाम 3. 38 पीएम पर
जन्माष्टमी पूजा मुहूर्त 2024
कृष्ण जन्माष्टमी पूजा का मुहूर्त - रात 12 बजे से 12 बजकर 45 मिनट तक रहेगा, ऐसे में पूजा के लिए आपको 45 मिनट का वक्त मिलेगा।
व्रत का पारण 27 अगस्त को सुबह 11 बजे तक किया जा सकेगा।