सीडीएलयू सिरसा के जूलॉजी विभाग में जश्न-ए-रुखसत विदाई समारोह का आयोजन

 
Jashn-e-Rukhsat farewell ceremony organized in Zoology Department of CDLU Sirsa
 
 Jashn-e-Rukhsat farewell ceremony organized in Zoology Department of CDLU Sirsa
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा स्थित चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय के जूलॉजी विभाग द्वारा एम.एससी. अंतिम वर्ष के छात्रों के सम्मान में विदाई समारोह "जश्न-ए-रुखसत" का आयोजन किया गया। यह भावनात्मक और हर्षोल्लास से भरा कार्यक्रम सिरसा के एक निजी  पैलेस में संपन्न हुआ, जिसमें विभाग के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने अपने वरिष्ठों को विदाई दी।समारोह की शुरुआत जूलॉजी विभाग के अध्यक्ष प्रो. जोगिंदर सिंह दुहन के प्रेरणादायक संबोधन से हुई, जिसमें उन्होंने विद्यार्थियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। 


इसके पश्चात सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, मनोरंजक खेल एवं संवाद सत्र आयोजित किए गए, जिन्होंने माहौल को जीवंत बना दिया। विभाग केप्राध्यापक  डॉ. हरकृष्ण कंबोज ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें जीवन में उच्च लक्ष्य निर्धारित करने तथा उन्हें प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण जूनियर्स और सीनियर्स के बीच भावनात्मक संवाद रहा, जिसमें जूनियर छात्रों ने अपने मार्गदर्शक वरिष्ठों के प्रति आभार व्यक्त किया। कई सीनियर विद्यार्थियों ने भी अपने अनुभव साझा किए और जूनियर्स को सफलता के मंत्र दिए।एक अंतिम वर्ष के छात्र ने कहा, यह सिर्फ़ एक पार्टी नहीं, बल्कि उस रिश्ते का उत्सव है जो हमने यहां बिताए वर्षों में बनाया है। हम अपने पीछे सिर्फ़ यादें नहीं, बल्कि एक परिवार छोड़ कर जा रहे हैं।


कार्यक्रम का समापन समूह छायाचित्र सत्र, संगीत, हल्के नाश्ते और पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। इस अवसर पर प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया। एम.एससी. प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने अपने वरिष्ठों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।