JJP नेता दिग्विजय चौटाला मिले सिरसा के उपायुक्त को सौंपा मांगपत्र, किसान हितों में उठाई आवाज

 
mahendra india news, new delhi

जेजेपी( जननायक जनता पार्टी) के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने सोमवार को किसानों की मांगों को लेकर उपायुक्त शांतनु शर्मा से मुलाकात की और उनकी समस्याओं के हल के लिए उन्हें मांगपत्र सौंपा। उनके साथ डबवाली हलके के सात विभिन्न गांवों के किसान भी मौजूद थे। 

हरियाणा में सिरसा के उपायुक्त को मांगपत्र सौंपते हुए जेजेपी नेता दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि हलका डबवाली में रत्ताखेड़ा खरीफ चैनल के किसान पिछले लंबे समय से परेशानी झेल रहे हैं मगर उनकी सुनवाई नहीं हो रही। उन्होंने कहा कि जब किसानों को पानी चाहिए होता है तो उन्हें पर्याप्त पानी नहीं मिलता। जब बारिश होती है तो बाढ़ आ जाती है। इन दोनों ही परिस्थितियों में किसान आपदा का शिकार हो रहे हैं। 


उन्होंने उपायुक्त से कहा कि वे अपने किसानों के लिए न्याय मांगने आए हैं। उन्होंने दोहराया कि वे डबवाली को अपना परिवार मानते हैं और उनकी समस्याएं भी अपनी मानते हैं जिनका समाधान वे शासन प्रशासन से मांगते हैं। इस पर उपायुक्त शांतनु शर्मा ने जेजेपी नेता को भरोसा दिया कि किसान हित में जो भी संभव होगा, वह किया जाएगा।