जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने की बच्ची की हत्या मामले की कड़ी निंदा, शासन, पुलिस प्रशासन को किया कटघर में खड़ा

 

mahendra india news, new delhi
 जननायक जनता पार्टी के युवा प्रदेशाध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने डबवाली में 4 साल की मासूम बच्ची की अपहरण के बाद हत्या किए जाने की क्रूर घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे पुलिस की घोर लापरवाही व प्रशासनिक संवेदनहीनता का नतीजा बताया है।

बुधवार को जारी बयान में युवा जेजेपी के प्रदेशाध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि परिजनों द्वारा समय पर छोटी बच्ची के अपहरण की शिकायत और वीडियो फुटेज देने के बावजूद पुलिस ने उसे तत्काल तलाशने का कोई प्रयास नहीं किया। पुलिस प्रशासन की लापरवाही व लेट लतीफी के कारण ही बच्ची की जान नहीं बच सकी और उसका शव एक रजबाहे में मिला जो सीधे तौर पर सिस्टम के मुंह पर तमाचा है।

युवा जेजेपी नेता दिग्विजय सिंह चौटाला ने प्रदेश के गृहमंत्री और मुख्यमंत्री तथा हरियाणा पुलिस के महानिदेशक से पूछा है कि आखिर इस दिल को झकझोर देने वाली घटना पर वे क्या कहेंगे? यदि समय पर पुलिस प्रशासन उचित कार्रवाई करता तो क्या आज मासूम जिंदा नहीं होती? दिग्विजय सिंह चौटाला ने पूछा है कि इस घोर लापरवाही के लिए जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई कब होगी?