जुलाना में जेजेपी का जलवा* *भीड़ का जादुई आंकड़ा पार करने पर हर कोई अचंभित*
mahendra india news, new delhi
JJP के स्थापना दिवस पर जुलाना में हुई रैली ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। JJP को हाशिये पर समझने वाले आज उस समय अचंभित हो गए, जब भीड़ का हुजूम उमड़ पड़ा और यह संख्या दोपहर एक बजकर 46 मिनट पर एक लाख को पार कर गई। स्थापना दिवस पर उमड़ी महिलाओं की भीड़ ने जबरदस्त उत्साह देखने को मिला और पांडु पिडारा की पावन धरा पर उमड़े हुजूम को पीछे छोड़ दिया।
भारी जनसैलाब को संबोधित करते हुए JJP नेताओं ने वर्तमान भाजपा सरकार पर जमकर प्रहार किए। उन्होंने कहा कि भाजपा की यह सरकार किसान-कमेरे की विरोधी है। उन्होंने कहा कि किसान के खेत में बारिश का पानी तीन महीनों से खड़ा है, लेकिन सरकार अपनी विफलता के कारण किसान के खेत का पानी तक नहीं निकाल पा रही है। पूरे हरियाणा में हजारों एकड़ ऐसी जमीन है, जिस पर रबी की फसल की बुआई भी नहीं हो पाएगी। खाद के लिए किसान को दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है।
JJP नेताओं ने कानून व्यवस्था पर सरकार को घेरते हुए कहा कि ऐसा कोई दिन नहीं, जिस दिन प्रदेश में लूटपाट, डकैती एवं मर्डर नहीं हो रहे हो। प्रदेश में चारों ओर भय का माहौल है। स्कूल-कॉलेज में बेटियां सुरक्षित नहीं है। प्रदेश में कर्मचारी वर्ग सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के कारण सड़कों पर है, लेकिन सरकार के कानों कोई जूं नहीं रेंग रही है। जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला, पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, प्रदेश अध्यक्ष बृज शर्मा, पूर्व विधायक नैना चौटाला, पूर्व विधायक अमरजीत ढांडा, युवा प्रदेशाध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला सहित जेजेपी के सभी नेताओं ने रैली स्थल पर पहुंचकर सर्वप्रथम जननायक स्व. चौधरी देवीलाल को नमन किया।
*लंबे जाम के कारण रैली स्थल तक नहीं पहुंच सके हजारों वाहन*
JJP के स्थापना दिवस रैली के कारण आज सुबह से ही जुलाना आने वाले सभी रास्तों पर जाम लगना शुरू हो गया था। दोपहर तक तो जुलाना-लाखन माजरा व जुलाना-जींद रोड पर कई-कई किलोमीटर तक वाहनों की लम्बी कतारें लग गई।
हालांकि, पार्टी की ओर से कई एकड़ जमीन पर पार्किंग व यातायात की व्यवस्था बनाए रखने के लिए 500 से ज्यादा वालेंटियर की ड्यूटी लगाई गई थी। इसके बावजूद भी प्रदेश भर से उमड़ी भीड़ के चलते वाहनों की इतनी भारी संख्या हो गई थी की हजारों वाहन रैली स्थल तक नहीं पहुंच सके। जाम में फंसे वाहनों में लोगों को सड़क पर गाड़ियों में बैठकर ही अपने चहेते नेताओं के विचार सुनने पड़ी। स्थानीय प्रशासन को भी जाम की स्थिति से निपटने के लिए बहुत पसीना बहाना पड़ा। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं व वोलेंटियर ने अनुशासन और नैतिकता का परिचय देते हुए अन्य वाहनों की क्रासिंग में पूर्ण सहयोग किया।
*झलकियां*
-हरियाणा की सभी विधानसभा क्षेत्रों से अपने-अपने वाहनों पर हलके के नाम वाले स्टीकर लगा कर लोग रैली में पहुंचे
-दिल्ली रोड, 152डी समेत चारों तरफ के रास्तों पर रैली में पहुंचने वाले वाहनों के कारण काफी देर तक लम्बा जाम रहा
-रैली में युवाओं की हाजिरी जहाँ उल्लेखनीय रही वहीं ढोल व डीजे आदि पर झूमते नाचते पहुंचे युवाओं ने रैली स्थल और आसपास क्षेत्र को नए जोश से भर दिया
-डॉ. अजय सिंह, दुष्यंत और दिग्विजय के संबोधनों के समय काफी देर तक जयकारों के नारों से पंडाल गुंजायमान रहा
-हरी-पीली चुनरी ओढ़े मंगलगीत गाते हुए पहुंची महिलाओं की हजारों टोलियों ने रैली की शान में चार-चाँद लगाने का काम किया
-स्थापना दिवस रैली स्थल पर लगे हरे-पीले रंग के विशालकाय हाइड्रोजन गुब्बारे आकर्षण का केंद्र रहे
-पूरे रैली स्थल व आसपास क्षेत्र में जननायक ताऊ देवीलाल, डॉ. भीमराव अम्बेडकर, स्व. ओमप्रकाश चौटाला, ज्योतिबा फूले, डॉ. अजय सिंह चौटाला, नैना चौटाला, दुष्यंत चौटाला, दिग्विजय चौटाला, बृज शर्मा, अमरजीत ढांडा सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं के बड़े-बड़े कट-आउट भी लोगों का ध्यान खींच रहे थे।