नैशनल स्पोट्र्स चैंपियनशिप के लिए SIRSA में कागदाना की बेटी चयनित
Kagdana's daughter selected for National Sports Championship in SIRSA
Aug 18, 2025, 11:10 IST
Mahendra india news, new delhi
सिरसा। हरियाणा स्टेट योगा एसोसिएशन की तरफ से 16 व 17 अगस्त को ऑनलाइन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता करवाई गई, जिसमें हरियाणा के सभी जिलों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
इसमें संस्कार योग केंद्र (4315) कागदाना की ममता पुत्री रामस्वरूप जाखड़ आयु वर्ग 21 से 25 ने भी भाग लिया और अपने शानदार प्रदर्शन से तीसरा स्थान प्राप्त किया। राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता मैसूर (कर्नाटक) में होगी, जिसमें ममता अपना हुनर दिखाएगी। संस्कार योग केंद्र ट्रस्ट के संचालक हरजी राम ने ममता जाखड़ को बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर भी ममता अपना अच्छा प्रदर्शन करके जिला व हरियाणा का नाम रोशन करेगी।