हरियाणा के सिरसा जिले में किसान संघर्ष समिति हरियाणा ने बैठक कर लिया ये फैसला
mahendra india news, new delhi
haryana के सिरसा में किसान संघर्ष समिति हरियाणा की बैठक जाट धर्मशाला सिरसा में हुई, इसमें मनदीप नथवान व हिसार जिला प्रधान सतीश बैनीवाल पहुंचे। इस बैठक के दौरान सिरसा जिला की नई कमेटी का गठन किया गया,
इस बैठक के दौरान कुलदीप सुखचैन को जिला कन्वीनर, नायब नागोकी मु य सलाहकार, काला सुरतिया सचिव व ननु बगुवाली, मलकीत सुरतिया, डा. गगु असीर, अजेपाल सुरतिया, जसवंत सुखचैन, जगदीप लकड़ांवाली, गुरविंदर सुखचैन, गुरसेवक सुरतिया, लवली बगुवाली को कमेटी सदस्य नियुक्त किया गया। इसके साथ-साथ 10 गांवों में नई कमेटी बनाने का काम 5 अप्रैल तक पूरा किया जायेगा।
जिसमें गांव सुरतिया, सुखचैन, बगुवाली, लकड़ांवाली, सिंगापुर नागोकी, कंगनपुर, रंगा, पतली डाबर, असीर में संगठन की कमेटी का गठन किया जायेगा और आने वाले चुनावों में बीजेपी को हराने के लिए गांव-गांव में जाकर अपील की जाएगी। मई महीने में जिला सिरसा का स मेलन किया जायेगा और साथ में ब्लॉक स मेलन भी जल्द किए जाएंगे।