कोटा एक्सप्रेस का डिंगमंडी स्टेशन पर ठहराव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजी चिट्ठी
mahendra india news, new delhi
सिरसा। डिंग मण्डी रेलवे स्टेशन पर कोटा एक्सप्रेस का स्टोपेज करवाने की मांग को लेकर सीनियर सिटीजन मनोहरलाल वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी भेजी है। पत्र की कॉपी रेलवे मंत्री भारत सरकार, नई दिल्ली, चेयरमैन रेलवे बोर्ड, डीआरएम बीकानेर मण्डल, जीएम (एन डब्ल्यू आर) रेलवे विभाग जयपुर को भी प्रेषित की गई है।
मनोहर लाल वर्मा ने बताया कि डिंग मण्डी रेलवे स्टेशन पर अब 3 लाईन बन चुकी है और आपके द्वारा मंजूर हाई लेवल प्लेटफार्म का काम भी शुरू हो चुका है। उन्होंने बताया कि डिंग मण्डी रेलवे स्टेशन, जोकि सिरसा जिला हरियाणा राज्य के रेलवे लाईन पर पड़ता है। यह रेलवे लाईन रेवाड़ी से भठिंडा कहलाती है। इस पर कोटा एक्सप्रेस का स्टोपेज न होने के कारण यहां के पढऩे वाले युवा इससे वंचित हैं और वृद्ध लोग जो जयपुर आदि से दवाईयां इत्यादि लेते हैं, उनको भी लाभ नहीं मिल पाता है।
उन्होंने बताया कि डिंग मण्डी के आसपास लगभग 25-30 गांव डिंग मण्डी, मोचीवाली, जोधकां, सुचान कोटली, शेरपुरा, ताजियाखेड़ा, माखोसरानी, नारायणखेड़ा, गदली, शेरपुरा, कुक्कड़थाना, ढाणी माजरा, डिंग रोड, बोदीवाली, सरवरपुर, दरियापुर, संज्ञा, सरदूलगढ़, मेहुवाला व नजदीकी ढाणियां स्टेशन के पास लगते हैं। डिंग मण्डी एक बहुत बड़ी पुरानी मण्डी है, जिसमें दो अनाज मण्डी हैं व यहां पर हैफैड का बहुत बड़ा स्टॉक का सैन्टर है और नैशनल हाईवे के साथ जुड़ा हुआ है। मनोहरलाल वर्मा ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि कोटा एक्सप्रैस का ठहराव डिंग मण्डी रेलवे स्टेशन पर करवाने के आदेश रेलवे विभाग को देने की कृपा करें, ताकि आसपास के ग्रामीण इस सुविधा का लाभ उठा सकें।