राजकीय वेटनरी पॉलीक्लिनिक में भैंस के पेट से लोहे की कील निकालकर बचाई जान

 

mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में राजकीय वेटनरी पॉलीक्लिनिक सिरसा में भैंस के पेट का आप्रेशन कर 11 लोहे की कील निकाली गई। यह ऑपरेशन राजकीय वेटरनरी पॉलीक्लिनिक सिरसा में कार्यरत पशु चिकित्सक डा. मदन लेगा द्वारा सफलतापूर्वक कर भैंस की जान बचाई गई। 


सघन पशुधन विकास परियोजना के उपनिदेशक डा. विद्यासागर बांसल ने बताया कि कई बार पशु चारे के साथ-साथ लोहे आदि की नुकुली चीज खा जाते हैं, जो कि पेट में जाकर पशु के पेट के एक हिस्से जिसे रेटिकुलम बोला जाता है, में जाकर इक_ी हो जाती है। इससे पशुओं के पेट को नुकसान होना शुरू हो जाता है। जिससे पशु को खाने पीने में दिक्कत होती है व पशुओं को दर्द महसूस होता है। 


डा. बांसल ने बताया कि पशुओं के इस वजह से पशु खाना पीना छोड़ देता है और धीरे-धीरे पशु में दूध की मात्रा में गिरावट आती है व चलने फिरने में दर्द महसूस करता है। अगर पेट में लोहे या कोई अन्य वस्तु चली जाती है। इससे पशु को शुरू में बुखार रहता है, कई बार अफारा आता है, जिसके कारण पशु को सांस लेने में परेशानी होती है और समय पर अगर इस बीमारी का इलाज ना करवाया जाए तो पशु की मृत्यु भी हो सकती है।