लायंस क्लब के प्रोजेक्ट्स एवं समाजसेवी प्रयास प्रशंसनीय: यतींद्र सिंह एडवोकेट

 

mahendra india news, new delhi
शिविर में 50 यूनिट रक्त एकत्रित
सिरसा। लायंस क्लब सिरसा सुप्रीम के वरिष्ठ सदस्य लायन भीम भुड्डी के मार्गदर्शन में, अध्यक्ष लायन रितेश सेठी की अध्यक्षता में लायंस क्लब के तीन सदस्यों लायन भीम भुड्डी, लायन संजय मेहता और लायन रिंकू बजाज के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मेगा ब्लड डोनेशन प्रोजेक्ट का आयोजन शिव शक्ति ब्लड बैंकए सिरसा में किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष एडवोकेट यतिंदर सिंह व विशिष्ट अतिथि वीडीजी-1 लायन संजय गान्धी, पीडीजी लायन सीएस मेहता, रीजन चेयरमैन लायन नकुल मोहंता, जोन चेयरमैन लायन सुनील फुलिता, लायन बलविंदर औलख, लायन राजेश नरूला, लायन विपिन मेहता, सुरेन्द्र साहुवाला, सन्दीप गोयल, सन्जीव मैहता, राजेश तनेजा, कृष्ण कुमार उपस्थित हुए। लायन संदीप चुघ ने ईश वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शुरुआत की। क्लब के सचिव लायन संजय मेहता ने सभी अतिथियों स्वागत किया। लायन भीम भुड्डी ने क्लब के सेवा कार्यों की जानकारी दी और सभी का अभिनंदन किया।

पीडीजी लायन सीएस मेहता ने क्लब के कार्यों की सराहना करते हुए सदस्यों को आगे भी इसी प्रकार समाजसेवा के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि एडवोकेट यतिंदर सिंह ने भी लायंस क्लब के प्रोजेक्ट्स एवं सदस्यों के समाजसेवी प्रयासों की प्रशंसा की। प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन संप्रीत सोढ़ी और लायन जितेन्द्र जीतु के सराहनीय प्रयासों से लगभग 50 यूनिट रक्तदान किया गया। सभी रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। अंत में क्लब के अध्यक्ष लायन रितेश सेठी ने सभी उपस्थित अतिथियों, सदस्यों एवं दाताओं का हार्दिक धन्यवाद किया। मन्च सन्चालन लायन नरेश रेलन ने अपनी चिर परिचित शैली में बखूबी से किया।


कार्यक्रम में लायन रितेश सेठी, लायन संजय मेहता, लायन रिंकू बजाज, लायन भीम भुड्डी, लायन संदीप चुघ, लायन हरदीव भूतानी, लायन पुष्पिन्दर खट्टर, लायन गुलशन चुघ, लायन संप्रीत सोढ़ी, लायन कपिल मेहता, लायन जितेन्द्र जीतू, लायन परिंदर पांडे, लायन बसंत सिंगला, लायन विनोद, लायन नरेश रैलान, लायन शंटी अरोड़ा, लायन धीरज वधवा, लायन रोशन लाल, लायन संजय गुंबर, लाइन यश मेहता, लायन अमित मक्कड़, लायन सुखबीर, लायन बलदेव कम्बोज, लायन नरेश चावला, लायन भारत भूषण शर्मा एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे।