मस्तानाशाह बलूचिस्तानी आश्रम डेरा जगमालवाली के महाराज बीरेंद्र सिंह को जान से मारने की मिली धमकी

 

मस्तानाशाह बलूचिस्तानी आश्रम डेरा जगमालवाली के महाराज बीरेंद्र सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी का ऑडियो संगत के लिए बने व्हाट्सएप ग्रुप में पोस्ट किया गया है। 25 सेकेंड के इस ऑडियो में महाराज को धमकी दी गई है कि कितनी भी सुरक्षा लगा ले, मारने में तो एक मिनट ही लगेगा।

धमकी देने वाले ने कहा है कि पुलिस फोर्स से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। इस संबंध में डेरा के ट्रस्टी नंदलाल ग्रोवर की ओर से कालांवाली पुलिस थाना में शिकायत दी गई है।

धमकी भरा ऑडियो मिलने के बाद डेरा के प्रवक्ता विष्णु ने बताया कि इस मामले में शिकायत पुलिस में दी गई है और पूरे मामले की जांच की मांग की गई है। उन्होंने बताया कि संगत के एक व्हाट्सएप ग्रुप में ऑडियो पोस्ट हुआ इसके बाद इसकी जानकारी डेरा प्रबंधन को लगी है। उन्होंने कहा कि पुलिस से कड़े सुरक्षा प्रबंध करने को कहा गया है ताकि किसी भी प्रकार की कोई चूक सुरक्षा प्रबंधों में ना रह पाए।

उन्होंने कहा कि अनेक लोग डेरा के खिलाफ साजिश रच रहे हैं और यह उनकी साजिश का हिस्सा भी हो सकता है। कुछ लोगों ने डेरे को बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया पर तथ्यहीन व भ्रामक पोस्ट डालने का क्रम भी जारी रखा हुआ है। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए भी पुलिस को पहले ही लिखा जा चुका है।