साहस, न्याय और लोक कल्याण के प्रतीक महाराजा सूरजमल जी वीरता के साथ-साथ महान कुटनीतिज्ञ थे : नायब सैनी 

 
mahnedra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा जिले में गांव फूलकां में वीर योद्धा और जनकल्याण के प्रतीक हिन्दू हृदय सम्राट महाराजा सूरजमल जी के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने महाराजा सूरजमल जी की प्रतिमा का अनावरण किया। 

साहस,न्याय और लोक कल्याण के प्रतीक महाराजा सूरजमल जी वीरता के साथ-साथ महान कुटनीतिज्ञ थे। यह प्रतिमा आने वाली पीढ़ियों को उनके महान व्यक्तित्व से परिचित करवाएगी साथ ही उनका मार्गदर्शन भी करेगी। 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने कार्यक्रम में उपस्थित परिवारजनों से संकल्प करवाया कि नशा मुक्ति अभियान में सहयोग दें। युवा नशे से दूर रहें।क्षेत्र के परिवारजनों द्वारा चलाया जा रहा 'बेटा बचाओ अभियान' सरहानीय पहल है।ऐसा लक्ष्य बनाएं कि कोई भी युवा नशों की तरफ न जाएं बल्कि खेलों और पढ़ाई से जुड़कर देश व प्रदेश का नाम रोशन क रें

हमारी सरकार महापुरुषों की विरासत को सहेज ने के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने 21 लाख रुपये भारतीय जाट विकास मंच तथा 11 लाख रुपये आंबेडकर धर्मार्थ ट्रस्ट को देने की घोषणा की। 

साथ ही उन्होंने 'भारत रत्न' बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया एवं प्रकृति के संवर्धन के उद्देश्य से यशस्वी पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अन्तर्गत वृक्षारोपण भी किया। 

इस अवसर पर हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री महीपाल, राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला जी, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, हरियाणा सरकार में अध्यक्ष वेद फुला, भारतीय जाट विकास मंच के पदाधिकारी,क्षेत्र व समाज के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।