हिसार में युवक की चाकू से वार करके कर दी हत्या, शराब के नशे में थे दोनों आरोपित
हरियाणा की बड़ी खबरों में हिसार जिले से हैं। जहां पर डोगरान मौहल्ला में मंगलवार देर रात्रि दो युवकों ने घर में घुसकर दीपक तनेजा की चाकू से वार कर मर्डर कर दिया। इसके बाद घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। इस घटना के बारे मेें जैसे ही पुलिस को सूचना मिली। सूचना मिलने पर एचटीएम थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम नागरिक अस्पताल में करवा स्वजनों को सौंप दिया। ।
इस घटना के बाद पुलिस ने मृतक दीपक की मां के बयान पर मुलतानी चौक निवासी पुनील और आशीष के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में महिला आशा ने बताया कि बेटा दीपक तनेजा पहले दिल्ली में कार्य करता था। हार्ट में दिक्कत होने के कारण वह कुछ वक्त पहले वापस घर आ गया। यहां आने के बाद कपड़े की दुकान पर कार्य करने लगा। महिला ने बताया कि प्रतिदिन की तरह बेटा रात को खाना खाने के बाद घुमने के लिए जाता, लेकिन मंगलवार रात्रि को वह सो गया। रात्रि करीब एक बजे मुलतानी चौक निवासी पुनित और आशीष घर आए और दरवाजा खटखटाने लगे।
इसके बाद आवाज सुनकर कमरे के अंदर से बाहर आई और दरवाजा खोला। दरवाजा खोलते ही पुनित और आशीष जबदस्ती घर के अंदर घुस गए और बोले की दीपक से बात करनी है। महिला ने ये भी बताया कि दोनों शराब के नशे में थे। पहले मेरे साथ मारपीट करने लगे। शोर सुनकर बेटा कमरे से बाहर आया। पुनीत ने उसको पकड़ लिया और आशीष रसोई में गया और चाकू लेकर आया। फिर दीपक के पेट में कई बार चाकू से हमला कर दिया। बाद में दोनों मौके से फरार हो गए। घायल हालत में बेटे को सामान्य अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।