10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग चैम्पियनशिप में मनीष ने जीता कांस्य पदक

 

mahendra india news, new delhi
सिरसा। देहरादून में आयोजित नॉर्थ जोन शूटिंग चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में ईगल आई शूटिंग रेंज के होनहार शूटर मनीष ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीतकर अकादमी व जिले का नाम रोशन किया है। कोच गुरविंदर सिंह और जगमिंदर सिंह ने होनहार शूटर मनीष को बधाई के साथ-साथ भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने संयुक्त रूप से बताया कि इस प्रतियोगिता में कई राज्यों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

सिरसा से ईगल आई शूटिंग रेंज से मनीष ने 10 मीटर एयर पिस्टल में प्रतिभागिता की और अपने सटीक निशाने से कांस्य पदक पर कब्जा किया। मनीष पिछले कुछ समय से एकेडमी में प्रशिक्षण ले रहा है और उसकी शूटिंग के प्रति काफी रूचि है और अपनी मेहनत से वह एक दिन राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी देश का नाम रोशन करेगा। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी अकादमी के निशानेबाजों ने जर्मनी विश्व कप में टीम इंडिया की तरफ  से भाग लेकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।