डॉ. अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के लिए माफी मांगें मनोहरलाल खट्टर: अशोक वर्मा

 

mahendra india news, new delhi
सिरसा। जननायक जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अशोक वर्मा ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहरलाल खट्टर के बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के संदर्भ में की गई टिप्पणी को अशोभनीय करार देते हुए उनसे देश से माफी मांगने को कहा है। गुरुवार को जारी बयान में जेजेपी जिलाध्यक्ष अशोक वर्मा ने कहा कि देश में संविधान सभा के अनेक सदस्य बेशक थे, जिनका भी परस्पर पूरा सम्मान है मगर संविधान लिखने संबंधी तमाम कार्य डॉ. भीमराव अंबेडकर की देखरेख में हुआ था और वे संविधान सभा के अध्यक्ष होने के नाते मुख्य शिल्पकार के रूप में ही जाने जाते हैं।

ऐसे में उनके खिलाफ ऐसी टिप्पणी करना पूरे देश के साथ अन्याय है और उनका अपमान है। जेजेपी जिलाध्यक्ष ने मांग की कि केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल को अविलंब अपनी टिप्पणी को वापिस लेने के साथ-साथ पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।