माता गुरदेव कौर मेमोरियल एजुकेशन ट्रस्ट एव लिटिल फिंगर्स प्ले स्कूल , सिरसा ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला में बांटी जर्सीयां
mahendra india news, new delhi
सिरसा माता गुरदेव कौर मेमोरियल एडुकेशंटरोस्ट एव लिटिल फिंगर्स प्ले स्कूल के सौजन्य से सेक्टर 20, हुड्डा कॉलोनी स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला में जर्सीीं वितरण कार्यकर्म आयोजित किया गया।
माता गुरदेव कौर मेमोरियल एजुकेशन ट्रस्ट के सेक्रेटरी श्री कृष्ण सिंह ने बताया कि सर्दी के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए जरूरतमंद बच्चों को सर्दी से बचाने हेतु उनके ट्रस्ट एव लिटिल फिंगर्स प्ले स्कूल की तरफ से स्कूल को जर्सियां उपलब्ध करवाई। उन्होंने बताया के माता गुरदेव कौर मेमोरियल ट्रस्ट एव लिटिल फिंगर्स प्ले स्कूल द्वारा प्राइमरी स्कूल के छोटे छोटे बच्चों के लिए सेवा कार्य करना हम सभी के लिए गर्व की बात है.
उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि वे अपने अध्ययन पर ध्यान केंद्रित करें और उनकी अन्य आवश्यकताओं का ध्यान मअत गुरदेव कौर मेमोरियल ट्रस्ट एव लिटिल फिंगर्स प्ले स्कूल द्वारा रखा जाएगा. जर्सी मिलते ही बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आ गयी और उनमें फटाफट जर्सी पहनने की जैसे होड़ सी लग गयी. इस मोके पर वार्ड नंबर 4 के पार्षद सनप्रीत सोढ़ी ने ने बच्चों को सफाई व पर्यावरण की महत्ता के बारे में जागरूक किया.
मुख्याध्यापिका देवेंदर कौर ने सभी का स्वागत और धन्यवाद करते हुए कहा कि भयानक ठंड में बच्चों को सर्दी से बचाने के लिए माता गुरदेव कौर मेमोरियल ट्रस्ट एव लिटिल फिंगर्स प्ले स्कूल का यह प्रयास बहुत सराहनीय है। इस मोके पर सनप्रीत सोढ़ी (पार्षद), कृष्ण सिंह ,प्रिंसिपल श्री राम अवतार जी,मुख्याध्यापिका देवेंदर कौर,अध्यपिका सुमन रानी, रमनदीप सिंह व् अन्य शिक्षक तथा विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया।