हरियाणा में मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस की छात्रा ने रैगिंग के सीनियर पर लगाए आरोप,जांच जारी 

 
MBBS student of Haryana Medical College accuses senior of ragging, investigation underway
 
mahendra india news, new delhi

हरियाणा की बड़ी खबरों में करनाल से हैं। करनाल में कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का केस  सामने आया है। कालेज की MBBS द्वितीय वर्ष की छात्रा ने सीनियर पर रैगिंग करने के आरोप लगाए हैं। जूनियर छात्रा ने कॉलेज निदेशक को पूरी शिकायत दी है और एमएलआर भी कटवाई है। इसकी कॉलेज की एंटी रैगिंग कमेटी मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज प्रशासन इसे रैगिंग का मामला नहीं छात्राओं के विवाद का केस करार दे रहा है। 


आपको बता दें कि मेडिकल कालेज की MBBS की द्वितीय वर्ष की छात्रा ने इस संदर्भ में मेडिकल कॉलेज के निदेशक को शिकायत दी है। इस शिकायत में छात्रा ने सीनियर इंटर्नशिप कर रही छात्रा पर रैगिंग करने के आरोप लगाए हैं। हालांकि इसकी शिकायत मिलते ही कॉलेज निदेशक ने मामला एंटी रैगिंग कमेटी को सौंप दिया है।


कॉलेज की कमेटी के मेंबरों ने शुक्रवार को दोनों छात्राओं से पूछताछ की और उनके बयान लिखे। कमेटी के सामने करीबन 2  घंटे तक चली पूछताछ में दोनों छात्राएं अपने-अपने तर्क दिए हैं। जानकारी के अनुसार दोनों ही छात्राएं पिछले 1 वर्ष से एक ही कमरे में रही हैं, लेकिन छात्रा ने अब रैगिंग की शिकायत दी है। जूनियर छात्रा ने मारपीट के भी आरोप लगाए हैं।

रैगिंग का नहीं था केस : गर्ग
 करनाल के कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कालेज के निदेशक डॉ. MK गर्ग ने कहा कि कमेटी की ओर से इस पूरे मामले की जांच की गई है। कॉलेज की दोनों ही छात्राओं से पूछताछ भी गई है। मामला रैगिंग का नहीं है। दरअसल, दोनों छात्राएं पिछले एक वर्ष से एक ही कमरे में रही हैं। किसी बात को लेकर उनमें विवाद हो गया था। मामला निपट गया है।