मिर्जापुर गांव का सरकारी स्कूल बना सिरसा की शान, युवा संसद ने मंडल स्तर पर किया शानदार प्रदर्शन

 
mahendra india news, new delhi

हरियाणा में सिरसा जिले के गांव मिर्जापुर का राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मिर्जापुर में ब्लॉक स्तर व जिला स्तर पर प्रथम स्थान हासिल करने के बाद आज मंडल स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य वीरेंद्र कुमार ने की। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल डा. ओमप्रकाश पंवार प्रवक्ता राजनीति विज्ञान डाइट बीरही कलां चरखी दादरी, सरिता प्रवक्ता राजनीति विज्ञान भगवतीपुर रोहतक व पर्यवेक्षक डा. सतीश शर्मा प्रवक्ता राजनीति विज्ञान डाइट मदीन रोहतक ने भूमिका निभाई। डा. दिलीप सिंह प्रवक्ता इतिहास डिंग डाइट राजकीय विद्यालय खैरपुर से प्रवक्ता जगदीश बराच व कालांवाली राजकीय विद्यालय से प्रवक्ता हेमराज अरोड़ा ने कार्यक्रम का मार्गदर्शन किया। 


निर्णायक मंडल ने युवा संसद कार्यक्रम का गहन मूल्यांकन किया एवं विद्यार्थियों की प्रस्तुति की खुले मन से सराहना की। युवा संसद में विपक्षी सांसद जयपाल ने मणिपुर हिंसा और आतंकवाद, शिवा ने नशा, स्नेहा ने स्वास्थ्य और शून्य काल में प्रभजोत ने किसान मुद्दा, पायल ने एक देश एक चुनाव जैसे महत्वपूर्ण विषय उठाए, जिनका सता पक्ष ने बखूबी जवाब दिया। नेता प्रतिपक्ष पायल ने एच एम पी वी वायरस पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव और सीमा सुरक्षा मुद्दे पर काम रोको प्रस्ताव सदन में रखा, जिस पर प्रधानमंत्री की भूमिका में खुशबू ने सरकार का मजबूती से पक्ष रखा। रिंपल ने विशेषाधिकार हनन का मामला उठाया। शिक्षामंत्री पूनम ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति विधेयक सदन में रखा जिस पर पक्ष-विपक्ष में काफी नोक झोंक हुई प्रधानमंत्री खुशबू व अध्यक्ष की भूमिका में पूजा का कार्य विशेष रूप से सराहनीय रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रवक्ता राजनीति विज्ञान ज्ञान क बोज, कला अध्यापक सुरेन्द्र सिंह व विद्यालय परिवार का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी ऋषि कुमार, विद्यालय प्रवक्ता हरदेव सिंह, गुरुभेज सिंह, हरपाल क बोज, राजेन्द्रसिंह, अमरजीत, राजीव, नीतेशकुमार, पवन भार्गव, जगजीतसिंह, रणधीर सिंह, सरोजबाला, नवनीत, नेहा, पूजा, बीमल, सुनीता, विद्यालय के पूर्व प्रवक्ता मु तयार सिंह च_ा, सरपंच गुरमेलसिंह, पंचायत सदस्य, एसएमसी प्रधान व आसपास के गांव के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। कार्यक्रम के मंच संचालक प्रवक्ता बलराम ने आए हुए मेहमानों का धन्यवाद किया।