ऐलनाबाद हलका के एमएलए भरत सिंह बैनीवाल ने बारिश से नष्ट हुई फसलों का मुआवजा दिलाने की सीएम नायब सैनी से की मांग
mahendra india news, new delhi
मानसून की अधिक बरसात से सेमग्रस्त ऐलनाबाद हलका के कई गांवों में फसलों को काफी नुकसान हुआ है। इस पर ऐलनाबाद हलका के एमएलए भरत सिंह बैनीवाल ने बारिश से नष्ट हुई फसलों का मुआवजा दिलाने व क्षतिपूर्ति पोर्टल खोलने की मुख्यमंत्री नायब सैनी मांग की है। जिसको लेकर एमएलए भरत सिंह बैनीवाल ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र लिखा है।
एमएलए भरत सिंह बैनीवाल ने बताया कि ऐलनाबाद हलका में भारी बरसात से खेतों में जलभराव हो गया है। हलका के गांव शक्करमंदोरी, शाहपुरिया, रूपाना गंजा, रूपाना बिश्नोईयां, तरकांवाली, नाथूसरी कलां, माखोसरानी, चाहरवाला, गुडिया खेड़ा, दड़बा कलां, लुदेसर, समेत अन्य गांवों में नरमा, कपास, ग्वार, मंूग की 2200 से 2300 एकड़ में बिलकुल नष्ट हो गई। इससे किसानों को आर्थिक तौर पर काफी नुकसान हुआ है। इसके लिए जल्द से जल्द क्षतिपूर्ति पोर्टल खोला जाए। वहीं स्पेशल गिरदावरी करवा कर किसानों को 30 हजार से 35 हजार रुपये तक मुआवजा दिया जाए। ताकि किसानों को कुछ राहत मिल सके।