सिरसा के वार्ड 17 में नगर पार्षद प्रत्याशी के लिए मोनिका सर्राफ ने सैकड़ों समर्थकों संग भरा नामांकन

 
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में निकाय चुनावों में वार्ड नंबर 17 से भाजपा, हलोपा एनडीए की प्रत्याशी मोनिका सर्राफ पत्नी पंकज सर्राफ ने सोमवार को नेहरू पार्क से अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ लघु सचिवालय पहुंचकर पार्षद पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। 


अपना नामांकन भरने के बाद मोनिका सर्राफ व पंकज सर्राफ ने संयुक्त रूप से कहा कि वे अपने वार्डवासियों के सहयोग व आशीर्वाद से समूचे 17 वार्ड को आदर्श वार्ड बनाने का प्रयास करेंगे। पार्षद प्रत्याशी मोनिका सर्राफ व पंकज सर्राफ ने कहा कि यूं तो भाजपा हलोपा के संयुक्त तत्वावधान में शहर का विकास पहले से ही किया जा रहा है, मगर वार्ड 17 को आदर्श वार्ड बनाने की दिशा में भरपूर कार्य किया जाएगा।

 उन्होंने कहा कि उन्हें समूचे वार्डवासियों का स्नेह व समर्थन हासिल हो रहा है और इसी भरोसे वे ये कह सकते हैं कि उनकी जीत वार्ड में अब तक रिकॉर्ड मतों से होगी। इस अवसर पर उनके साथ अमन सर्राफ, रमन सर्राफ, हर्ष महिपाल, पंकज गोयल, देवेंद्र महिपाल, बोबी गोयल सहित अनेक समर्थक मौजूद थे।