दिल्ली पब्लिक स्कूल, सिरसा में आयोजित होगा एमयूएन-2025 सम्मेलन
mahendra india news, new delhi
सिरसा। दिल्ली पब्लिक स्कूल, सिरसा में आगामी 18 व 19 अक्टूबर 2025 को मॉडल यूनाइटेड नेशन्स (एमयूएन-2025) का आयोजन किया जा रहा है। इस दो दिवसीय आयोजन में देशभर से आने वाले विद्यार्थी वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श, वाद-विवाद और नेतृत्व कौशल का प्रदर्शन करेंगे। सिरसा में इस प्रकार का यह पहला आयोजन होगा।
आयोजन संबंधी जानकारी देते हुए स्कूल प्राचार्या डा. रमा दहिया ने बताया कि एमयूएन-2025 का उद्देश्य विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय मंच की कार्यप्रणाली से अवगत करवाना और उन्हें राजनयिक दृष्टिकोण, तार्किक सोच और समस्या समाधान की कला में दक्ष बनाना है। एमयूएन सम्मेलन में प्रतिभागी विभिन्न देशों के प्रतिनिधि बनकर संयुक्त राष्ट्र जैसे मंचों पर चर्चाएं करेंगे, प्रस्ताव प्रस्तुत करेंगे और विश्व समस्याओं के समाधान सुझाएंगे।
यह आयोजन विद्यार्थियों में संचार कौशल, आत्मविश्वास और टीमवर्क को बढ़ावा देने के लिए एक आदर्श मंच प्रदान करता है। डा. दहिया ने बताया कि विद्यालय परिसर को इस आयोजन के लिए विशेष रूप से सजाया जाएगा और विभिन्न कमेटियों का गठन कर विषयों पर गंभीर विमर्श किया जाएगा।