सिरसा में मक्का मदीना से मंगवाए गई आबे झमझम पवित्र जल ग्रहण कर मुस्लिम परिवारों ने थामा जेजेपी का दामन 

 
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में शुक्रवार को ग्राम ओढां में मुस्लिम समाज द्वारा दिग्विजय सिंह चौटाला के साथ एक मीङ्क्षटग की। जिसमें मक्का मदीना से मंगवाए आबे झमझम पवित्र जल को दिग्विजय सिंह चौटाला को ग्रहण करवाया तथा आगामी चुनाव में जेजेपी का पूर्ण समर्थन देने के लिए मुस्लिम परिवारों ने दिग्विजय सिंह चौटाला को आश्वासन दिया । मक्का मदीना से आबे झमझम पवित्र जल को सुखमंदर सिंह सिहाग ओढां की अगवाई में मंगवाया गया। इस दौरान मुस्लिम परिवारों ने समर्थन देते हुए अपनी मांग रखते हुए कहा कि हमें नमाज अता करने के लिए शेड तथा अन्य सामग्री की आवश्यकता है,

 जिस पर दिग्विजय सिंह चौटाला ने मौके पर ही मुस्लिम परिवारों को आश्वासित करते हुए कहा कि जल्द ही आपकी मांग पूरी कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अभी आदर्श चुनाव आचार संहिता के चलते कोई घोषणा नहीं कर सकता लेकिन चुनाव के बाद आपकी मांग को पूरा कर दिया जाएगा।


 दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि आप अपनी और से जेजेपी का सहयोग पूरी निष्ठा से करें, पार्टी द्वारा पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। इस अवसर पर  रणदीप सिंह मठदादू , रहिमुदिन अंसारी, हाजी यूसुफ खान, अकबर खान, मुमताज़दीन, गुरदेव खान, बसीर खान, जगनदिन, जीत सिंह , तगड़ खान, मेजर खान, सलमान खान, नाज़र खान, बाब्बू खान, गुरजंट खान, छोटू खान, सोहन खान, सोनू खान, नुमादुदीन अलीशेर , अनिल कासनियां, कुलदीप जांगू, रंजीत सिंह कुंडर, रामकुमार गोदारा, मुरारीलाल  गोदारा, दरिया सिंह गोदारा, विनोद घोड़ेला, बलकरण भंगू आदि मौजूद रहे ।