नाथूसरी कलां गांव की सरपंच रीटा कासनियां ने सेमनाला को बचाने के लिए की भावुक अपील
चौपटा से गुजरने वाली हिसार घग्घर ड्रेन सेमनाल से चौपटा क्षेत्र वासी चैन की नींद नहीं सो पा रहे हैं। ड्रेन में लगातार बढ़ रहे पानी के स्तर से चिंता में है। सेमनाला में वीरवार को ओवरफ्लो हो गया। इस पर ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए सेमनाला को मिट्टी के बैग लगाकर बांध दिया।
इसके बाद गांव नाथूसरी कलां की सरपंच रीटा कासनियां ने सेमनाला से गांव को बचाने के लिए भावुक अपील की। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि गांव के सभी ग्रामीण सेमनाला के तटबंधों को मजबूत करने के लिए सहयोग करें। जिससे गांव व चौपटा को बचाया जा सके।
गौरतलब है कि गांव की सरपंच रीटा कासनियंा मनरेगा के द्वारा तटबंधों को मजबूत करवाने का कार्य कर रही है। तटबंधों का बीडीपीओ डा. स्टालिन सिद्वार्थ सचदेवा ने भी निरीक्षण किया।