नैशनल सोशल आर्गेनाइजेशन सिरसा की मुहिम लक्ष्य रक्तदान 365 मुहिम 150वें दिन में पहुंची
National Social Organization Sirsa's campaign Lakshya Blood Donation 365 campaign reached the 150th day
हरियाणा के सिरसा में नैशनल सोशल आर्गेनाइजेशन सिरसा शाखा द्वारा चलाई गई लक्ष्य रक्तदान 365 मुहिम ने 150वें दिन में प्रवेश कर लिया है। 150वें दिन नैशनल सोशल आर्गेनाइजेशन सिरसा शाखा के जिला अध्यक्ष डा. विक्रम सिंह ढिल्लों ने सिरसा में वरदान ब्लड बैंक में रक्तदान किया।
गौरतलब है कि शाखा द्वारा संचालित लक्ष्य रक्तदान 365 के तहत हर रोज एक रक्तदाता ब्लड बैंक पहुंच कर थैलेसीमिया के बच्चों के लिए रक्तदान करते हैं। इस मुहिम से रक्तदान के प्रति युवाओं को जागरूक किया गया है। इस अवसर पर राज्य सचिव कुलदीप राजा जान्दू ने बताया कि हमारा लक्ष्य है कि थैलेसीमिया के बच्चों को न:शुल्क रक्त उपलब्ध हो सके, इसलिए ये मुहिम चलाई गई है। उन्होंने कहा कि थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को हर माह रक्त की जरूरत पड़ती है, इसलिए प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति साल में कम से कम दो बार रक्तदान अवश्य करें।