सिरसा जिला के गांव कागदाना में NCM स्कूल ने एक बार फिर बाजी मारी , कक्षा बारहवीं का 100%परिणाम रहा
May 13, 2025, 14:55 IST

mahendra india news, new delhi
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से कक्षा 12वीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। सिरसा जिला के गांव कागदाना में NCM स्कूल से 106 बच्चों ने कक्षा 12 वीं की वार्षिक परीक्षा दी । बड़ी ही खुशी की बात ये है कि 106 में से 106 बच्चे पास हुए।
स्कूली स्तर पर आरजू पुत्री श्री रघुवीर सिंह गांव जोगीवाला ने 95% (आर्ट्स) अंक प्राप्त करके प्रथम रही (आर्ट्स), संतोष पुत्री श्री होशियार सिंह गांव देयड ने 94%(साइंस) अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान प्राप्त किया व आस्था पुत्री श्री विजेंद्र गांव गिगोरानी ने 93 %(आर्ट्स )अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान प्राप्त किया। 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 12 बच्चे,85 % से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 31 बच्चे व 80 % से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 57 बच्चे रहे। इस अवसर पर NCM स्कूल परिवार में खुशी का माहौल है। NCM प्राचार्य व प्रबंधक कमेटी ने पूरे NCM स्कूल परिवार को बधाई दी।