Nepal Bus Accident: UP से नेपाल जा रही बस मार्सयांगडी नदी में गिरी, 14 की मौत, 15 घायल और कई लापता
Nepal Bus Accident Today: नेपाल में बड़े हादसे की खबर सामने आई है. 40 भारतीय लोगों को लेकर जा रही Bus एक नदी में गिर गई. बचाव कार्य जारी है. कई लोगों के मरने की आशंका बताई जा रही है. नेपाल Police के अधिकारियों ने कहा कि 40 लोगों को लेकर जा रही एक भारतीय यात्री Bus तनहुन जिले में मार्सयांगडी नदी में गिर गई।
मिली जानकारी के अनुसार UP नंबर की Bus के नदी में गिरने से 14 यात्रियों की मौत हो गई है. वहीं 15 लोग घायल हैं. यात्रियों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.
Report के मुताबिक मौके पर नेपाल सेना, एपीएफ और नेपाल Police की Team ने पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है. भारतीय नागरिकों समेत 40 यात्रियों को बचाने के लिए रस्सियों का इस्तेमाल किया जा रहा है. नेपाल सेना ने राहत-बचाव अभियान के लिए हेलीकॉप्टर भी तैनात किए हैं. वहीं नदी के किनारे जुटी लोगों की भीड़ को भी सावधान किया जा रहा है.