अध्यापकों के ऑनलाइन तबादलों का जारी हुआ नया शेड्यूल, इस तिथि तक मिलेंगे मनपसंद के स्कूल 

इस तिथि तक जिले का विकल्प भर सकेंगे
 

mahendra india news, new delhi

शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में पढ़ा रहे JBT (जूनियर बेसिक ट्रेंड), सीएंडवी (कला अध्यापक), PGT (स्नातकोत्तर शिक्षक), TGT (स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक) , मुख्य शिक्षक, ईएसएचएम (मौलिक स्कूल हेडमास्टर), हेड मास्टर और प्रिंसिपल के आनलाइन तबादलों की प्रक्रिया एक बार फिर से शुरू कर दी है। इसके तहत सबसे पहले 2017 बैच के जेबीटी शिक्षक स्थाई जिले के आवंटन होंगे। इसके लिए 14 से 16 नवंबर तक जिले का विकल्प भर सकेंगे।


आपको बता दें कि 25 नवंबर तक प्राथमिक शिक्षकों के डाटा अपडेटेशन का कार्य कर लिया जाएगा। शिक्षा निदेशालय ने आनलाइन तबादलों का जो नया शेड्यूल जारी कर दिया है। TBT, सीएंडवी, PGT, TGT, मुख्य शिक्षक, मौलिक स्कूल हेडमास्टर, हेड मास्टर और प्रिंसिपल के लिए 26 नवंबर से स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू होगी।


ऑनलाइन तबादला प्रक्रिया होनी थी शुरू
आपको बता दें कि वर्ष 2024 में 8 जनवरी तक सभी शिक्षकों और अतिथि अध्यापकों को स्कूल अलाटमेंट का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। शिक्षा विभाग प्रथम चरण में 2004, 2008 और 2011 बैच के जेबीटी के अंतर जिला तबादले कर चुका है। 


आपको बता दें कि 28 अक्टूबर को सभी वर्ग के शिक्षकों के लिए ऑनलाइन तबादला प्रक्रिया शुरू की जानी थी। इसके तहत जेबीटी, सीएंडवी, पीजीटी, टीजीटी, हेड मास्टर व प्रिंसिपल से आनलाइन तबादला प्रक्रिया में शामिल होने को लेकर हां और ना के विकल्प मांगे जाने थे, मगर शिक्षा विभाग ने अचानक 27 अक्टूबर को ही स्थानांतरण ड्राइव पर ब्रेक लगा दिया।

वार्षिक परीक्षाओं के बाद पीजीटी-टीजीटी का स्थानांतरण संभव
इसके बाद स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने स्पष्ट कर दिया था कि वार्षिक परीक्षाओं के बाद ही पीजीटी और टीजीटी के स्थानांतरण किए जाएंगे।