नवनियुक्त डबवाली भाजपा जिलाध्यक्ष रेनू शर्मा ने की बीजेपी नेता गोबिंद कांडा से की मुलाकात

 
mahendra india news, new delhi

हरियाणा में बीजेपी ने सभी जिलों के जिला अध्यक्ष बना दिए है। डबवाली भाजपा की नवनियुक्त जिला अध्यक्ष रेनू शर्मा ने पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं एनडीए घटक दल हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा के अनुज वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा से उनके कार्यालय में पहुंचकर मुलाकात की। गोबिंद कांडा ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। गोबिंद कांडा ने उनका मुंह मीठा कराते हुए बधाई दी।


भाजपा डबवाली की नवनियुक्त जिला अध्यक्ष रेनू शर्मा रानियां रोड स्थित गोबिंद कांडा के कार्यालय में पहुंची।  गोबिंद कांडा से उन्होंने मुलाकात की, कांडा ने रेनू शर्मा को प्रधान बनने पर बधाई और शुभकामनाएं दी। वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा करवाया।  इस दौरान उनके बीच राजनीतिक चर्चा हुई, गोबिंद कांडा के साथ उन्होंने भाजपा की नीतियों को जन जन तक कैसे पहुंचाया जाए पर चर्चा की। इस अवसर पर नवनियुक्त सिरसा नगर परिषद अध्यक्ष वीर शांति स्वरूप बाल्मीकि, सुरेश पंवार, नवीन कुमार सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे