हरियाणा में एनआईए की रेड, ह्यूमन क्लब पर ग्रेनेड हमले का है आरोप

 
mahendra india news, new delhi

हरियाणा में बहादुरगढ़ के गांव सोलधा में बदमाश विजय और भाविश के घर पर की एनआईए की टीम ने छापेमारी।

स्थानीय पुलिस को साथ में लेकर की गई जांच।

आरोपी के घर से बैंक स्टेटमेंट और कई अन्य दस्तावेज साथ लेकर गई एनआईए की टीम।

आरोपी विजय दिसंबर 2024 में गुड़गांव के सेक्टर 29 स्थित वेयरहाउस क्लब और ह्यूमन क्लब पर ग्रेनेड हमले का है आरोप।

एनआईए की टीम ने करीब 7 घंटे तक आरोपी के घर पर की छानबीन।

आरोपी के परिजनों से पूछताछ