SIRSA के गांव अली मोहम्मद में रात्रि ठहराव कार्यक्रम आयोजित, एडीसी ने सुनी ग्रामीणों की समस्या
Mahendra india news, new delhi
sirsaजिले के गांव अली मोहम्मद में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को जिला प्रशासन का रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त वीरेंद्र सहरावत ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और मौके पर समाधान के निर्देश दिए गए। रात्रि ठहराव कार्यक्रम में 25 से ज्यादा शिकायतें आईं। वहीं विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी और उनकी समस्याओं के मौके पर समाधान का प्रयास किया। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त व अन्य गणमान्य ने एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। वहीं, अतिरिक्त उपायुक्त वीरेंद्र सहरावत ने स्कूल में स्थित शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।
रात्रि ठहराव के दौरान ADC वीरेंद्र सहरावत ने कहा कि आमजन की समस्याओं का समाधान करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। जिला प्रशासन द्वारा रात्रि ठहराव और समाधान शिविर जैसे आयोजन से आमजन की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। किसी भी प्रकार की शिकायत हो, आमजन एक ही स्थान पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं, उनकी शिकायत का प्राथमिकता के साथ समाधान किया जाता है।
उन्होंने कहा कि सभी नागरिक किसी भी प्रकार की समस्या हो, वे प्रशासन के समक्ष रख सकते हैं। इस दौरान आयुष विभाग, बिजली निगम, परिवार पहचान पत्र, वन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग, श्रम विभाग, खंड विकास एवं पंचायत सहित विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी।
इस मौके पर सरपंच गुगन राम, आत्मा राम, डीएफएससी मुकेश कुमार, एक्सईन पंचायती राज गौरव भारद्वाज, तहसीलदार शुभम शर्मा आदि अधिकारी उपस्थित थे।