राजस्थान जाने वाली नोहर फीडर नहर टूटी, गांव माखोसरानी और दड़बा कलां के समीप टूटी नहर 

किसानों की गेहूं बिजाई की फसल डूबी, आर्थिक तौर पर किसानों को हुआ नुकसान 

 

mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा जिले में गांव दड़बा कलां व माखोसरानी के समीप नोहर फीडर नहर सोमवार सुबह 7 बजे अचानक टूट गई। नहर टूटने से करीब सौ फुट कटाव हो गया है। नहर टूटने की सूचना मिलते ही सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने नहराना हेड से नहर को बंद करवा दिया है। इसी के साथ सिंचाई विभाग के अधिकारी व मौके पर पहुंचे। नहर में आए कटाव को जल्द ही ठीक करने का कार्य किया जाएगा। 


फसलों को हुआ नुकसान 
नोहर फीडर नहर टूटने से किसानों की बिजाई की गेहूं की फसल जलमग्न हो गई। किसानों को इससे आर्थिक तौर पर काफी नुकसान हुआ है। वह फसलों में पानी का भराव होने से किसान आगे भी बिजाई करने में परेशानी होगी। क्योंकि गेहूं की बिजाई का समय निकला जा रहा है। नहर सिंचाई विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से टूटती है। इस सीजन में बार बार नहर टूट रही है। जबकि इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। 

सिंचाई विभाग के एसडीओ हरदीप सिंह ने बताया कि नोहर फीडर नहर सुबह करीब 7 बजे टूट गई। नहर टूटने से करीब सौ फुट का कटाव हुआ है। जिसे जल्द ही ठीक करने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।