आदर्श आचार संहिता की उल्लंघना की शिकायत पर सिरसा के एमएलए गोपाल कांडा व गोविंद कांडा को नोटिस जारी

 
mahendra india news, new delhi

हरियाणा में सिरसा 45-सिरसा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम राजेंद्र कुमार ने चुनाव आदर्श आचार संहिता की उल्लंघना की शिकायत पर सिरसा के विधायक गोपाल कांडा व गोविंद कांडा को नोटिस जारी किया है। इस संबंध में उन्होंने 24 घंटे के अंदर नोटिस का जवाब देने को कहा है।

सिरसा के भादरा बाजार निवासी शिकायतकर्ता राज कुमार पुत्र होशियारी लाल निवासी सिरसा द्वारा सिरसा के विधायक गोपाल कांडा व गोविंद कांडा के विरुद्ध आदर्श अचार संहिता की उल्लंघना की शिकायत दर्ज करवाई गई। इस संबंध में सिरसा विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी ने शिकायत पर तुरंत संज्ञान लेते हुए उक्त दोनों को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है।