हरियाणा दिवस पर प्रदेश व्यापार मंडल ने शहर की समस्याओं को लेकर जताई चिंता

 

Mahendra india news, new delhi
सिरसा। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के जिला प्रधान हीरालाल शर्मा ने प्रदेशवासियों व जिलावासियों को हरियाणा दिवस की बधाई देते हुए शहर के वर्तमान के हालातों पर चिंता व्यक्त की। शर्मा ने कहा कि स्टॉर्म वाटर प्रोजेक्ट के कारण आए दिन शहर में हादसे हो रहे हैं। गाडिय़ां धंस रही हैं, लेकिन शासन व प्रशासन की ओर से समस्या के प्रति कोई गंभीरता नहीं दिखाई गई। शर्मा ने कहा कि ये तो अभी तक गनीमत रही है कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।

शासन-प्रशासन भी शायद इसी बात का इंतजार कर रहे हैं कि कोई हादसा हो और जानी नुकसान के बाद ही समस्या पर काम किया जाए। उन्होंने कहा कि स्टॉर्म वाटर प्रोजेक्ट के तहत पाइप दबाने के बाद उसपर बनाई जा रही सडक़ें लगातार धंस रही हैं, जिसमें वाहन चालक गिरकर हादसों का शिकार हो रहे हैं। शहरी प्रधान कीर्ति गर्ग ने हरियाणा दिवस की बधाई देते हुए कहा कि बेशक हरियाणा तरक्की कर रहा है, लेकिन योजनाओं में अधिकारियों की लेट-लतीफी विकास में रोड़ा बनी हुई है।

गर्ग ने कहा कि मंडी में अनेक स्थानों पर सीवरेज के ढक्कनों का यही हाल है। सीवरेज के ये क्षतिग्रस्त ढक्कन लगातार हादसों का सबब बन रहे हैं। जनता को सही को सही और गलत को गलत कहना होगा, तभी विकास का रास्ता साफ  होगा और हमारा हरियाणा उन्नति करेगा। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि वे अपने हकों के लिए अपनी आवाज को बुलंद करें, तभी आपकी सुनवाई होगी, अन्यथा हादसों का ये सिलसिला यूं ही अनवरत जारी रहेगा और बढ़ता जाएगा।