गुरुदेव श्री प्रेमसुख जी म.सा. की 28वीं पुण्यतिथि पर विशाल विश्व शांति महायज्ञ 3 अगस्त को समालखा में

 
कालाबाली
परम पूज्य, चमत्कारी बाबा श्री 1008 प्रेमसुख जी म.सा. की 28वीं पुण्य स्मृति पर एस.एस. जैन सभा, समालखा द्वारा भव्य विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन 3 अगस्त, रविवार को प्रघा महार्षि शास्त्री श्री उपेंद्र मुनी जी महाराज साहब के सानिध्य में  किया जा रहा है। 
य्ह् जानकारी देते हुए गुरु भक्त नरेश गर्ग जैन ने बताया कि यह पुण्य आयोजन विक्रमी संवत् 2551 की श्रावण शुक्ल सप्तमी को नई अनाज मंडी, जी.टी. रोड, समालखा (HARYANA) में संपन्न होगा। इस अवसर पर सवा करोड़ महामंत्रों के जाप के माध्यम से वातावरण को दिव्यता और शांति से सराबोर किया जाएगा।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में समरसता, शांति और अध्यात्मिक जागरूकता फैलाना है। इस आयोजन में एस.एस. जैन सभा, समालखा की संपूर्ण टीम तन-मन-धन से सेवा में जुटी हुई है। सभी श्रद्धालुओं व जैन समाजजनों से निवेदन है कि इस पुण्य अवसर पर अधिकाधिक संख्या में पधारकर गुरुदेव की स्मृति को वंदन करें व यज्ञ में भाग लेकर जीवन को पावन बनाएं।