हरियाणा प्रदेश में धुंध से 30 से अधिक वाहन टकराए; 2 की मौत व 40 घायल

 
mahendra india news, new delhi

हरियाणा प्रदेश में रविवार को वाहन चालकों के लिए धुंध आफत बन कर आई। वहीं किसानों के लिए धुंध फायदेमंद रहने वाली है। क्योंकि इससे फसलोंं की तेजी से बढ़वार होगी। 


मौसम में छाई धुंध के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी पर खरकड़ा गांव के पास 30 से अधिक वाहन आपस में टकरा गए। टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। अभी दो शव पीजीआई के ट्रामा सेंटर पहुंचे हैं। जबकि 40 घायल दाखिल कराए गए हैं। पुलिस की ओर से ग्रामीणों की सहायता से घायलों को क्षतिग्रस्त वाहनों से निकालकर पीजीआई भेजा गया है। 


जानकारी के अनुसार अंबाला से नारनौल तक जाने वाले नेशनल हाइवे 152 डी पर रविवार सुबह खरकड़ा गांव के समीप धुंध में एक ट्रक ने दूसरे ट्रक में टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद एक ट्रक पलट गया। इसके बाद दृश्यता कम होने के कारण एक के बाद एक वाहन आपस में टकरा गए। इस घटना के सूचना पाकर महम पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को क्षतिग्रस्त वाहनों से बाहर निकाला।

जानकारी के अनुसार गंभीर रूप से घायल दादरी निवासी आशीष सहित 2 व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई थी। उनको पीजीआई के ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया गया। दूसरे युवक की पहचान नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। क्योंकि कई व्यक्ति की हालत गंभीर है।


हरियाणा के कई जिलों में सर्दी के मौसम की पहली घनी धुंध सुबह से दोपहर तक छाई रही। सुबह से ही कोहरे की मोटी चादर छाने से दृश्यता बेहद कम हो गई। झज्जर में सुबह घने कोहरे ने एक बार फिर कहर बरपाया। कालियावास मोड़ के पास कम दृश्यता के कारण कई गाडिय़ां आपस में टकरा गए। इस दुर्घटना में एक स्कूली वैन या बस भी शामिल थी, जिसमें कई बच्चे सवार थे। राहत की बात यह रही कि सभी बच्चे सुरक्षित हैं और उन्हें मामूली चोटें आई हैं।