पाकिस्तान की फतेह 1 मिसाइल को सिरसा में मार गिराया, दो जगह मिला मलबा
Pakistan's Fateh 1 missile shot down in Sirsa, debris found at two places
May 10, 2025, 08:16 IST
mahendra india news,
भारत पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते शुक्रवार शनिवार रात्रि को सिरसा में ड्रोन देखा गया। जानकारी के अनुसार
सिरसा में रात्रि के समय करीबन 12.15 बजे फतेह 1 मिसाइल से नाकाम हमले की कोशिश की गई। जिसे हमारी सेना ने मार गिराया। इसकी रात्रि के समय तेज आवाज सुनाई दी। इस आवाज को सुनकर लोग घरों से बाहर निकाल आए। इसके बाद पुलिस को लोगों ने सूचना दी।
इसके बाद शनिवार को सुबह मिसाइल के टुकड़े रानियां चुंगी के खेतों में मिले हैं। सब्जी मंडी के साथ झंडी वाली गली से सीधे खाजा खेड़ा के खेतों की तरफ गिरा । वहीं रानियां के गांव फिरोजाबाद के पास भी एक मिसाइल का टुकड़ा मिला है जिसे प्रशासन ने अपने कब्जे में ले लिया। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।