श्री चैतन्य टैक्नो विद्यालय में हुई अभिभावक शिक्षक बैठक, विद्यार्थियों की पढ़ाई, अनुशासन, व्यवहार पर हुई विस्तृत चर्चा

 

mahendra india news, new delhi
शिक्षा क्षेत्र में अग्रणी श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल में शुक्रवार को अभिभावक शिक्षक सहभागिता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से हैप्पी क्लब थीम पर आधारित अभिभावक शिक्षक बैठक हुई जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों के शैक्षणिक, मानसिक एवं भावनात्मक विकास में अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना रहा। अभिभावक शिक्षक बैठक के दौरान विद्यालय परिसर को आकर्षक तरीके से सजाया गया। शिक्षकों ने अभिभावकों से विद्यार्थियों की पढ़ाई, अनुशासन, व्यवहार तथा प्रतिभाओं पर विस्तार से चर्चा की।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या जीना धुरिया ने कहा कि बच्चों का सर्वांगीण विकास तभी संभव है जब विद्यालय और अभिभावक मिलकर एक सकारात्मक एवं खुशहाल वातावरण का निर्माण करें। ‘हैप्पी क्लब’ जैसी गतिविधियां बच्चों में आत्मविश्वास, रचनात्मकता और खुशी को बढ़ावा देती हैं। हैप्पी क्लब थीम पर आधारित इस बैठक के अंतर्गत विभिन्न रोचक गतिविधियों का आयोजन भी किया गया।

मौजूदा दौर में जहां बच्चे मोबाइल और अन्य गैजेट्स में अधिक समय बिता रहे हैं, वहीं एक सराहनीय पहल के तहत स्कूल प्रबंधन की ओर से माता-पिता और बच्चों को आपस में जोडऩे का प्रयास किया गया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य माता-पिता को उनके बचपन की यादों से जोडऩा और बच्चों को डिजिटल दुनिया से कुछ समय दूर रखना था।

कार्यक्रम के दौरान माता-पिता को अपने बचपन के खेल और अनुभव बच्चों के साथ साझा करने का अवसर मिला और उन्हें पारंपरिक खेलों और गतिविधियों से जोड़ा गया, जिससे उनका रुझान मोबाइल और टीवी से हटकर रचनात्मक व शारीरिक गतिविधियों की ओर बढ़ सके। अभिभावकों की सहभागिता सराहनीय रही तथा उन्होंने विद्यालय द्वारा की गई इस पहल की खूब प्रशंसा की। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त किया गया और भविष्य में भी इसी प्रकार के रचनात्मक आयोजनों के माध्यम से विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए सतत प्रयास करने का संकल्प लिया गया।