हरियाणा में बने इस अजब-गजब घर को देख लोगों के उड़े होश, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें 

हरियाणा में सड़क के ऊपर बनाए गए एक घर की चर्चा हर तरफ हो रही है।
 


Viral News: हरियाणा में सड़क के ऊपर बनाए गए एक घर की चर्चा हर तरफ हो रही है। ये घर नूंह में एक मस्जिद के पास बनाया गया है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। लोग इस अजूबे घर को देख तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे है।  

अजब- गजब घर की तस्वीरें वायरल 
बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर जो तस्वीर वायरल हो रही है, ये हरियाणा के नूंह की है। यहां नूंह जिले के पुन्हाना उपमंडल के पैमाखेड़ा गांव में बना ये घर इन दिनों सुर्खियों में है। वैसे तो 2 कमरों का यह घर साधारण घरों की तरह ही दिखाई देता है, लेकिन यह जमीन पर नहीं टिका हुआ। 

 सड़के के ऊपर बना दिया मकान
बल्कि हवा में लटका हुआ दिख रहा है, क्योकिं इसे गली के ऊपर बनाया गया है। इसके दोनों और स्थित मकानों की दीवारों का सहारा लेकर इस घर की छत डाली हुई है। इसके बाद कमरे बनाए हुए है। इस घर की तस्वीर को जिसने भी देखा वह हैरान हो गया। अब इस पर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे है। 

घर के मालिक ने कहीं ये बात 
कुछ लोग ये भी दावा कर रहे हैं कि इसे सड़क पर अवैध कब्जा करके बनाया गया है। वहीं इस पर घर के मालिक मोहम्मद इंसाफ का कहना है कि यह मकान और रास्ता निजी जमीन पर बना हुआ है। उन्होंने अपनी निजी जमीन पर ही यह मकान बनवाया है, यह किसी प्रकार से भी अवैध निर्माण नहीं है। मस्जिद के पास ही उसका खेत और घर भी बना हुआ है।