पुलिस व अर्धसैनिक बलों ने शहर चौपटा, सिरसा, ऐलनाबाद, रानिया में निकाला फ्लैग मार्च 

 

mahendra india news, new delhi 

HARYANA में विधानसभा चुनाव को लेकर 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाना होना है। विधानसभा चुनाव को लेकर सिरसा के एसपी विक्रांत भूषण के दिशा निर्देशानुसार जिला पुलिस तथा अर्धसैनिक बलों के अधिकारियों तथा जवानों ने मिलकर शहर नाथूसरी चौपटा, SIRSA, ऐलनाबाद,रानिया थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च निकालकर आमजन को निर्भीक होकर मतदान करने का संदेश दिया। 

फ्लैग मार्च निकालते हुए पुलिस तथा अर्ध सैनिक बलों के अधिकारियों तथा जवानों ने आम लोगों को निष्पक्ष व स्वतंत्र वातावरण में चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने का विश्वास दिलाया तथा शांतिपूर्वक ढंग से चुनाव संपन्न करवाने में सहयोग करने की अपील की। 


SIRSA के SP विक्रांत भूषण ने बताया कि चाहे शहर हो या फिर देहात, जहां भी संवेदनशील मतदान केन्द्र हैं अथवा  क्षेत्र हैं, वहां पर पूरी निगरानी रखी जा रही है तथा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं। एसपी विक्रांत भूषण ने बताया कि विधानसभा चुनाव को जिला में पूरी तरह से निष्पक्ष व स्वतंत्र रूप से संपन्न करवाना पुलिस प्रशासन का परम दायित्व है जिसको लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जा रहे हैं । 


उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दिन 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जिला पुलिस ने जहां जिला के अंदर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं, वहीं जिला के साथ लगती पंजाब और राजस्थान सीमा पर भी कड़ी सावधानी व सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस अधीक्षक  ने बताया कि  नाकों से  गुजरने वाले प्रत्येक वाहन तथा व्यक्ति को बारीकी से चेक किया जा रहा है, और संदिग्ध किस्म  के लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फ्लैग मार्च के दौरान आम जन से कहा गया है, कि अगर मतदान के दौरान उन्हें कोई भी व्यक्ति प्रभावित करता है, तो तुरंत पुलिस को  सूचित करें, ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके।